JEE Mains Result 2025 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 अप्रैल को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन 2 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। बता दें, जेईई मेन 2025 एग्जाम 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे। एनटीए ने बताया कि पेपर 1 में 24 स्टूडेंट्स ने पर्फेक्ट 100 अंक हासिल किए हैं।
JEE Mains 2025 Result Out: ऐसे करें रिजल्ट चैक
कैंडिडेडट्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके जेईई मेन 2025 रिजल्ट चैक कर सकते हैं:
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
- सेशन 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी जानकारी दर्ज करें और लॉग इन कर लें।
- अपने मार्क्स देखें और रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें।
JEE Mains Result 2025 चैक करने के लिए इन क्रिडेंशियल्स की पड़ेगी जरूरत
एक बार रिजल्ट जारी हो जाता है, तो कैंडिडेट्स जेईई मेन्स का रिजल्ट इन डिटेल्स को भरकर चैक कर सकते हैं:
- JEE Mains 2025 एप्लीकेशन नंबर
- पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ (जन्मतिथि)
क्या रिचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 को रि-इवेल्यूएट या रिचेकिंग कराने का कोई प्रावधान नहीं है। यही फाइनल रिजल्ट होगा।
NTA जेईई पेपर को किस तरह स्कोर करता है?
एनटीए स्कोर्स की गणना कैंडिडेट्स के प्राप्त किए वास्तविक अंकों के अनुरूप की जाती है। यदि कोई क्वेश्चन अमान्य हो जाता है तो उसेक मार्क्स सभी स्टूडेंट्स को दिए जाते हैं। इस साल कुल दो क्वेश्चन अमान्य थे- पहला प्रश्न 3 अप्रैल की पहली शिफ्ट के डॉमेस्टिक से था और दूसरा प्रश्न 2 अप्रैल की पहली शिफ्ट के इंटरनेशनल पेपर से था।
एनटीए के फाइनल स्कोर में तीनों सब्जेक्ट- फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स और पेपर 1 एग्जाम के अंक शामिल होगा।
ऑल इंडिया रैंक कैसे तय की जाएंगी?
जेईई मेन्स 2025 के लिए कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक दोनों एग्जाम राउंड के आधार पर तय की जाएंगी। इस साल जेईई मेन्स 2025 दो राउंड्स में आयोजित किया गया था: जनवरी और अप्रैल। यदि कोई कैंडिडेट जेईई मेन्स 2025 के दोनों सेशन में शामिल हुआ था तो दोनों राउंड के एग्जाम से बेस्ट स्कोर को फाइनल मैरिट लिस्ट और ऑल इंडिया रैंक के लिए उपयोग किए जाएंगे।
JEE 2025 Toppers- कैटेगरी के आधार पर
- जनरल-ईडब्लूएस : वंगला अजय रैड्डी, तेलंगाना
- ओबीसी-एनसीएल : दक्ष, दिल्ली
- SC : श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश
- ST : पार्थ सहरा, राजस्थान
- PwBD : हर्शपाल गुप्ता, छत्तीसगढ़
CBSE Board Result 2025: मई के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चैक
CBSE Board Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। स्टूडेंट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..