Mustafabad Building Collapse News in Hindi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। दयालपुर में एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है।
रात 2:50 बजे मिली जानकारी, मौके पर पहुंचीं दमकल गाड़ियां
दमकल विभाग को इस घटना की सूचना रात करीब 2:50 बजे मिली। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीमों ने अब तक 14 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है।
4 की मौत, 10 घायल – इलाज जारी
रेस्क्यू किए गए 14 लोगों में से 4 की हालत बेहद गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाकी 10 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।
मलबे में अभी भी फंसे हो सकते हैं लोग
दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस को आशंका है कि मलबे के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। इसी को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस, दमकल कर्मी और NDRF की टीमें मौजूद हैं। बिल्डिंग के मलबे को हटाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम तेजी से चल रहा है।
#WATCH | Delhi: Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District, says, " The incident took place at 3 am in the morning. 14 people were rescued, but four among them succumbed…it was a four-storey building…rescue operation is underway. 8-10 people are still feared trapped" https://t.co/lXyDvOqwSY pic.twitter.com/F1BTiUZYcp
— ANI (@ANI) April 19, 2025
स्थानीय लोगों में दहशत, इलाके में हड़कंप
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। आसपास रहने वाले लोग भी सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। पुलिस ने एहतियातन इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है ताकि रेस्क्यू कार्य में किसी तरह की रुकावट न आए।
क्यों गिरी इमारत? जांच जारी
फिलहाल इमारत गिरने की वजह सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग पुरानी थी या निर्माण में लापरवाही बरती गई थी। पुलिस और नगर निगम की टीमें इसकी जांच में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में बदलता मौसम, आज 45 जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल