MP Weather Update: अप्रैल (April) का तीसरा सप्ताह समाप्ति की ओर है। ऐसे में सूरज (Sun) तीखे तेवर दिखाने लगा है। शुक्रवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। पहली बार एमपी (MP) के शहर इतने तपे है। इनमें खजुराहो (Khajuraho), नौगांव और गुना (Guna) सबसे गर्म रहे। यहां का पारा 44 डिग्री से अधिक रहा। भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapur) और दमोह भी गर्म रहे। यहां की रातें सबसे ज्यादा गर्म रही। चार दिन यह तपीश बनी रहेगी।
पूर्वी ईरान, अफगानिस्तान के पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी ईरान (Iran) और निकटवर्ती अफगानिस्तान (Afganistan) पर समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किलोमीटर ऊंचाई पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई पर हवाएं चल रही हैं। एक ट्रफ उत्तरी मध्य महाराष्ट्र से मराठवाड़ा, आंतरिक कनार्टक, रायलसीमा, तमिलनाडू होकर मन्नार की खाड़ी से गुजर रही है। जिस वजह से तपीश बढ़ी हुई है।
यहां 40 से अधिक पारा
शुक्रवार को 27 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक रहा है। इनमें खजुराहो में पारा 44.6 डिग्री, गुना में 44.3 डिग्री, नौगांव 44 डिग्री, रतलाम (Ratlam), सागर, सीधी में 43.8 डिग्री, दमोह में 43.6 डिग्री, सतना, शाजापुर में 43.1 डिग्री, ग्वालियर 43 डिग्री, उज्जैन (Ujjain) 42.8 डिग्री, नर्मदापुरम (Narmadapuram), रीवा में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री, भोपाल में 42.2 डिग्री, शिवपुरी, रायसेन में 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री, धार में 41.9 डिग्री, उमरिया में 41.7 डिग्री, खरगोन में 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41 डिग्री, सिवनी में 40.4 डिग्री, बैतूल में 40.2 डिग्री, खंडवा (Khandwa) में 40.1 डिग्री, छिंदवाड़ा में 40 डिग्री, सिवनी में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया।
ये जिले दिन में सबसे गर्म
शहर अधिकतम न्यूनतम
खजुराहो 44.6 23
गुना 44.3 26.2
नौगांव 44 23
सागर 43.8 26.6
रतलाम 43.8 25.5
इन जिलों में रातें गर्म
शहर अधिकतम न्यूनतम
भोपाल 42.2 27.2
नर्मदापुरम 42.6 26.8
दमोह 43.6 26.6
सतना 43.1 26.5
सिवनी 40.4 26
ये भी पढ़ें: MP Weather Forecast: 4 दिन शुष्क रहेगा मौसम, 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, भोपाल, इंदौर में भी दिखेगा असर