हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
60 इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut: भोपाल में शनिवार 19 अप्रैल को करीब 60 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 30 मिनट और कुछ इलाकों में 7 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
इन इलाकों में मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
मेंटेनेंस की वजह से अरेरा कॉलोनी, वंदना नगर, गेहूंखेड़ा, बाग सेवनिया, मेंडोरा, खानूगांव और बैरागढ़ रोड समेत कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें ताकि पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में शनिवार को गुल होगी बिजली
सुबह 6 बजे से 6.30 बजे तक
बाग सेवनिया, एम्बराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पिपलिया पेंदे खां और आसपास के इलाके।
सुबह 8.30 से 10 बजे तक
चंचल चौराहा, मछली बाजार, मिनी मार्केट, विष्णु भवन और आसपास के इलाके।
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
कांकरिया, यूनिहोम कॉलोनी, इनायतपुर, किड्जी स्कूल, सेमरी, इमलिया, देहरी कलां, सुरैया नगर, अमरावत और आसपास के इलाके।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
रविशंकर मार्केट, रविशंकर नगर, इंद्रा मार्केट, E-1 और E-2, अरेरा कॉलोनी, रिजर्व बैंक, सात नंबर बस स्टॉप, बीजेपी ऑफिस और आसपास के इलाके।
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी अपार्टमेंट, फाइन एवेन्यू, गेहूंखेड़ा, तहसील कार्यालय, वंदना नगर, सेंट जोसेफ स्कूल, मधुबन हाइट्स, सांई रेजीडेंसी, ओम नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, सिटी वॉक, आरके रेजीडेंसी और आसपास के इलाके।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
सुंदर नगर, लक्ष्मी नगर, रजत नगर, कल्पना नगर और आसपास के इलाके।
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
डेयरी फॉर्म, झंडा चौक, खानूगांव, किनारा अपॉर्टमेंट और आसपास के इलाके।
शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक
केरवा डैम रोड, मेंडोरा, कृषि संस्थान और आसपास के इलाके।
मध्यप्रदेश के 16 हजार प्राइवेट स्कूलों को फीस नियमों में छूट, जानकारी देना जरूरी नहीं
मध्यप्रदेश के 16 हजार प्राइवेट स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग ने फीस नियमों में छूट दी है। जिन प्राइवेट स्कूलों की वार्षिक फीस 25 हजार रुपये से कम है उन्हें पोर्टल पर फीस संबंधी जानकारी अपलोड करना जरूरी नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश से प्रदेश के 16 हजार प्राइवेट स्कूलों को राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…