हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश
-
16 हजार प्राइवेट स्कूलों को छूट
-
फीस की जानकारी अपलोड करना जरूरी नहीं
MP Private School Fees Rules: मध्यप्रदेश के 16 हजार प्राइवेट स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग ने फीस नियमों में छूट दी है। जिन प्राइवेट स्कूलों की वार्षिक फीस 25 हजार रुपये से कम है उन्हें पोर्टल पर फीस संबंधी जानकारी अपलोड करना जरूरी नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश से प्रदेश के 16 हजार प्राइवेट स्कूलों को राहत मिली है।
15 मई तक बढ़ाई तारीख
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि जो प्राइवेट स्कूल 25 हजार रुपये से ज्यादा वार्षिक फीस वसूल कर रहे हैं, उन्हें पोर्टल पर फीस संबंधी जानकारी अपलोड करना अनिवार्य है। इसके लिए 15 मई तक तारीख बढ़ा दी है। ये भी कहा गया है कि बिना अनुमति और उचित कारण के स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
MP में 16 हजार प्राइवेट स्कूलों की फीस 25 हजार से कम
मध्यप्रदेश में 34 हजार 652 प्राइवेट स्कूल हैं। इसमें से 16 हजार प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं जिनकी फीस 25 हजार रुपये या उससे कम है। मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निर्धारित फीस संरचना (कक्षा एवं संवर्गवार) की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। ये अधिनियम 31 जनवरी 2025 से प्रभावी है। शुरू में इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है।
पोर्टल में तकनीकी समस्या
लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश में बताया गया है कि कई स्कूलों ने पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने में तकनीकी समस्याओं की जानकारी दी है। इसे देखते हुए डेटा अपलोड करने की समय सीमा 15 मई तक बढ़ा दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्र में 20 IAS के ट्रांसफर, MP कैडर के हरि रंजन राव स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, विवेक अग्रवाल संस्कृति सचिव
अनुमति के बिना 10 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है फीस
निजी स्कूल अधिनियम में ये प्रावधान है कि स्कूल 10 प्रतिशत तक सालाना फीस बढ़ोतरी बिना अनुमति के कर सकते हैं। इससे ज्यादा फीस बढ़ाने के लिए संबंधित जिला समिति की अनुमति लेना जरूरी होगा। ये प्रावधान इसलिए किया गया है कि पेरेंट्स पर अनावश्यक वित्तीय बोझ न पड़े।
ये स्कूल अधिनियम के दायरे से बाहर
जिन स्कूलों की वार्षिक फीस 25 हजार या इससे कम है वो इस अधिनियम के दायरे से बाहर रहेंगे। इसके अलावा फीस नियमन और संबंधित विषयों के लिए जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर समिति बनाई गई है जो ऐसे मामलों पर नजर रखेगी।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में ऐसे घटाएं स्टाम्प ड्यूटी खर्च, जानें ये 4 लीगल रास्ते जो आपको दिलाएंगे लाखों की बचत
How to Save Stamp Duty: घर, जमीन या दुकान की रजिस्ट्री कराते समय खरीदारों को एक मोटी रकम स्टाम्प ड्यूटी के रूप में चुकानी पड़ती है, जो अक्सर लाखों में होती है। आपको बता दें कि स्टाम्प ड्यूटी, प्रॉपर्टी की खरीद, बिक्री, या ट्रांसफर पर लागू होता है। इस टैक्स को राज्य सरकार द्वारा वसूल किया जाता है। लेकिन, अगर कुछ स्मार्ट और कानूनी रास्ते अपनाए जाएं, तो इस खर्च में काफी कटौती संभव है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…