हाइलाइट्स
- नक्सलियों ने शांतिवार्ता के लिए जारी किया पत्र
- गृहमंत्री विजय शर्मा का जताया आभार
- नक्सली जोनल ब्यूरो के प्रभारी ने जताया आभार
CG Naxal Peace Talks: छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के बीच आज शांति वार्ता की दिशा में एक नई पहल सामने आई है। कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उत्तर-पश्चिम सब ज़ोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश (Rupesh) ने सरकार को एक पत्र लिखते हुए एक महीने के युद्धविराम (Ceasefire) का प्रस्ताव रखा है। यह कदम प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही हिंसा को समाप्त करने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बेटे ने की हत्या: रायपुर में जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने मां से मांगे 200 रुपए, नहीं दिए तो मार डाला; पत्नी घायल
रूपेश ने गृहमंत्री विजय शर्मा का जताया आभार
रूपेश ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पहले बयान पर तुरंत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) द्वारा की गई सकारात्मक प्रतिक्रिया और सुरक्षा की गारंटी देने के लिए वे आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे इस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए जो सहयोग मिला है, उसके लिए मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं।”
कार्रवाइयों पर रोक लगाने की अपील
पत्र में रूपेश ने बताया कि शांति वार्ता के लिए उनके संगठन की ओर से प्रतिनिधित्व तय करने हेतु वरिष्ठ नेतृत्वकारी कामरेडों से मुलाकात जरूरी है।
इसलिए उन्होंने सरकार से अपील की है कि एक महीने तक सशस्त्र बलों (Security Forces) की कार्रवाइयों पर रोक लगाई जाए, ताकि बातचीत की प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।
भाजपा-कांग्रेस की टिप्पणियों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं
इस पत्र के जरिए नक्सली गुट की ओर से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि वे सरकार के साथ गंभीरता से शांति वार्ता की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं।
रूपेश ने कहा कि वे अभी केवल एक मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और भाजपा (BJP) तथा कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं देना चाहते।