हाइलाइट्स
- कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने कि धमकी।
- अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 72 सीटर विमान में बम होने की सूचना दी।
- जांच-पड़ताल में पता चला कि यह सूचना पूरी तरह से फर्जी थी।
Kanpur Chakeri Airport Bomb Threat: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शनिवार 18 अप्रैल को अचानक अफरा-तफरी मच गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 72 सीटर विमान में बम होने की सूचना दी। इस कॉल के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट के हर कोने में गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
बम की सूचना मिली झूठी
एयरपोर्ट अधिकारियों ने तत्काल अलर्ट जारी किया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। लेकिन जांच में पता चला कि यह सूचना पूरी तरह से फर्जी थी। एयरपोर्ट प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कानपुर एयरपोर्ट पर कोई 72 सीटर विमान उतरता ही नहीं है।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
घटना के बाद चकेरी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने फोन कॉल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को कुछ ही घंटों में यशोदानगर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह हरकत क्यों की।
एयरपोर्ट प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा संकट
झूठी सूचना के बावजूद एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस की तत्परता ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित रखा। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित रहीं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की अफवाह फैलाना गंभीर अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: अब सास भी घरेलू हिंसा कानून के तहत कर सकती है शिकायत दर्ज
घरेलू हिंसा मामलों को लेकर एक अहम फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि बहू या उसके परिजन सास को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, तो सास भी घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत शिकायत दर्ज करा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें