हाइलाइट्स
- राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी वाराणसी पहुंचे।
- करणी सेना ने सपा कार्यकर्ता के बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए की कार्रवाई की मांग।
- मामले की गंभीरता के देखते हुए संदीप मिश्रा की सुरक्षा बढ़ाई।
Varanasi Karni Sena: उत्तर प्रदेश राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी शुक्रवार 18 अप्रैल को वाराणसी पहुंचे। यह दौरा समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा करणी सेना के सदस्यों को कथित तौर पर जलाकर मारने की धमकी देने के बाद किया गया है। करणी सेना ने इस बयान पर सख्त नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
करणी सेना कार्यकर्ताओं को दी गई थी धमकी
करणी सेना के अनुसार, सपा के एक कार्यकर्ता संदीप मिश्रा ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को लेकर आपत्तिजनक और धमकी भरे बयान दिया थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए संदीप मिश्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके आवास पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार
वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “समाजवादियों से खानवा के मैदान में दो-दो हाथ करने को तैयार हूं।” रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं को राणा सांगा पर विवादित बयान देने के लिए पार्टी नेतृत्व, विशेष रूप से अखिलेश यादव द्वारा उकसाया गया।
‘दलित बनाम क्षत्रिय’ की साजिश का आरोप
राकेश सिंह रघुवंशी ने दावा किया कि अखिलेश यादव जानबूझकर दलित बनाम क्षत्रिय संघर्ष कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस तरह की राजनीति कर समाज को बांटने का काम कर रही है।
रामजी लाल सुमन पर कसा तंज
उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन को “मानसिक दिवालिया” बताते हुए कहा कि उन्हें बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए।
करणी सेना का दावा: सपा कार्यकर्ता भाग रहे हैं
करणी सेना का यह भी दावा है कि उनके विरोध और आक्रामक तेवर के चलते अब सपा कार्यकर्ता सामने आने से बच रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने वाराणसी की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायाधीश, कुल न्यायाधीशों की संख्या हुई 87
इलाहाबाद हाईकोर्ट को शुक्रवार 18 अप्रैल को 6 नए न्यायाधीश मिले, जिन्हें पद की शपथ दिलाई गई। केंद्र सरकार की ओर से नियुक्ति की जानकारी आने के बाद इन अधिकारियों को हाईकोर्ट का जज बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें