Madhya Pradesh Youth Congress Election 2025: मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक का चुनाव होगा। साथ ही स्टेट प्रेसिडेंट, स्टेट कमेटी, डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे।
ये है चुनाव कार्यक्रम
एमपी यूथ कांग्रेस प्रभारी शेषनारायण ओझा कहते हैं कि इलेक्शन प्रोसेस आज से शुरू हो चुकी है। 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कोऑर्डिनेटर जिलों का दौरा करेंगे। नॉमिनेशन 27 अप्रैल से 6 मई तक चलेंगे। दावे अप्पतियों और सुनवाई 28 अप्रैल से 7 मई तक होगी। नॉमिनेशन फॉर्म्स की स्क्रूटनी 7 मई से 9 मई तक की जाएगी। 11 मई तक फाइनल कैंडिडेट तय हो जाएंगे।
7 जिले एससी-एसटी की तय
यूथ कांग्रेस चुनाव में एमपी के सात जिलों को एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें सागर, देवास, जबलपुर (शहर), पांढुर्णा, गुना, बुरहानपुर और सतना जिला शामिल है। इनमें से अधिकांश जिलों में ओबीसी वर्ग के पदाधिकारी चुने जा चुके है। कुछ ही में एससी और एसटी वर्ग को मौका दिया गया है।
कैंडिडेट की उम्र निर्धारित
चुनाव के लिए एमपी यूथ कांग्रेस ने सभी कैंडिडेट की उम्र भी निर्धारित कर दी गई है। इसमें चुनाव के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 27 अप्रैल 1990 से 26 अप्रैल 2007 तक मान्य की जाएगी। कैंडिटेट को चुनने के लिए एक सदस्य कुल 6 वोट कर सकेंगे। यह सभी कैंडिडेट प्रदेश से ब्लॉक तक के रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP Congress District President: दर्जनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हटना तय, 50 से कम उम्र के ब्लॉक अध्यक्ष भी हटेंगे
इन पदों पर होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद, प्रदेश महासचिव पद, जिला अध्यक्ष पद, जिला महासचिव पद, विधानसभा अध्यक्ष पद और ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मतदान कराया जाएगा। पिछले सप्ताह अहमदाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस ने लंबे समय से शहर, ग्रामीण, ब्लॉक अध्यक्षों को हटाने की बात कही थी।
2020 में हुए थे यूथ चुनाव
एमपी यूथ कांग्रेस इलेक्शन कमिश्नर सैयद नासिर हुसैन ने बताया- पिछले बार 2020 में चुनाव हुए थे। पांच साल बाद फिर यूथ कांग्रेस के चुनाव कराए जा रहे हैं। इनके अलावा विधानसभा कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष तक के चुनाव होंगे।
ये भी पढ़ें: ऐसी होगी एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी: औसतन 45 साल के पदाधिकारी, क्षत्रपों को साधने की तैयारी!