हाइलाइट्स
- इलाहाबाद हाईकोर्ट को 6 नए न्यायाधीश मिले।
- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 8 न्यायाधीशों के नाम की थी सिफारिश।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 87 हुई।
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट को शुक्रवार 18 अप्रैल को 6 नए न्यायाधीश मिले, जिन्हें पद की शपथ दिलाई गई। केंद्र सरकार की ओर से नियुक्ति की जानकारी आने के बाद इन अधिकारियों को हाईकोर्ट का जज बनाया गया है।
जिन छह न्यायिक अधिकारियों ने न्यायाधीश के रूप में शपथ ली, उनके नाम हैं
जितेंद्र कुमार सिन्हा
अनिल कुमार
संदीप जैन
अवनीश सक्सेना
मदन पाल सिंह
हरवीर सिंह
कोलेजियम ने भेजे थे 8 नाम, 6 को मिली मंजूरी
इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कुल 8 न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी। हालांकि, केंद्र सरकार ने उनमें से केवल 6 नामों को मंजूरी दी और उनकी अधिसूचना जारी की गई।
हाईकोर्ट में अब कुल 87 न्यायाधीश
इन 6 न्यायिक अधिकारियों के शपथ लेने के साथ, इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या (मुख्य न्यायाधीश को छोड़कर) बढ़कर 87 हो गई है। यह संख्या स्वीकृत कुल 160 पदों की तुलना में अब भी काफी कम है।
इस महीने तीन और न्यायाधीशों ने ली थी शपथ
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा, न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा और न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह ने भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरण के बाद शपथ ली थी।
Lakhimpur Kheri News: बाघ के अंगों की तस्करी करने वाला गिरोह बेनकाब, नेपाल निवासी मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में वन्यजीव अंग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है। नेपाल और लखीमपुर खीरी के दो तस्करों को 30 लाख की दुर्लभ बाघ अंगों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें