UP के Modinagar में सभी रस्मों के बाद हुए 3 फेरे, फिर अचानक टूट गई शादी, जानें पूरा मामला ?
उत्तर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां, तीन फेरे होने के बाद शादी टूट गई…दरअसल, मोदीनगर के कादराबाद गांव में एक स्कूल परिसर में बुधवार रात चल रही शादी के दौरान नकली गहनों को लेकर विवाद हो गया…मेरठ के मवाना रोड स्थित गंगापुरम निवासी एक युवक और कादराबाद निवासी युवती की शादी में जयमाला और चढ़त जैसी रस्में पूरी होने के बाद फेरों की रस्म शुरू हुई…इसी दौरान दुल्हन के गहने देने की बारी आई तो दूल्हा पक्ष ने गहने दिखाकर वापस रख लिए…दुल्हन पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई कि उनकी परंपरा के अनुसार दुल्हन को ससुराल से मिले गहने पहनकर ही विदा होना चाहिए…बाद में दूल्हा पक्ष ने कुछ गहने दिए, लेकिन जांच करने पर वे नकली निकले…दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि दूल्हा पक्ष ने असली गहनों की जगह आर्टिफिशियल ज्वैलरी देने की कोशिश की है…इस पर दुल्हन पक्ष भड़क गया और उन्होंने दूल्हा पक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि रिश्ता तय करते समय लड़के को बैंक अधिकारी बताया गया था, जबकि वह एक निजी बैंक में अस्थायी कर्मचारी निकला। साथ ही दहेज मांगने के भी आरोप लगे..दुल्हन पक्ष ने बरातियों को बंधक बना लिया…हालात बिगड़ने पर पुलिस ने बरातियों को सुरक्षित निकाला और दूल्हे व उसके दो रिश्तेदारों को थाने ले गई। देर रात तक समझौता नहीं हो सका और बरात बिना दुल्हन के लौट गई…