सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इंटरनेट की पब्लिक को हैरान कर दिया है… एक व्यक्ति न सिर्फ फटते ज्वालामुखी के बिल्कुल करीब पहुंच गया, बल्कि वहां जाकर सेल्फी और वीडियो बनाने लगा.. वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स, ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर है.. जो इंडोनेशिया में सक्रिय डुकोनो ज्वालामुखी का वीडियो बनाने गया था…जब राख और लावा आसमान में फूट पड़े, तो वो डरकर वहां से भागा नहीं.. बल्कि कैमरे की ओर पोज देना शुरू कर दिया.. नेटिजन्स ये देखकर हैरान हैं कि मौत के इतने करीब होकर भी उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी..