Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार आज से तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर (Chhattisgarh Weather) समेत कई जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार जाने का अनुमान है। इधर बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बस्तर के कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में तेज आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल भी रहेंगे। मौसम विभाग ने बस्तर इलाके के लोगों से मौसम के अनुसार ही कहीं जाने, यात्रा करने की सलाह दी है।
बस्तर में तेज आंधी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों – बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, बीजापुर, सुकमा (Chhattisgarh Weather) और दंतेवाड़ा में अंधड़ और हल्की बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
रायपुर में उमस से लोग हो रहे परेशान
गुरुवार को रायपुर में अधिकतम (Chhattisgarh Weather) तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा था। आज दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। बढ़ती गर्मी और उमस से लोग रात में भी राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
प्रदेश में सबसे गर्म राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव (Chhattisgarh Weather) में रिकॉर्ड किया जा रहा है। जहां फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजनांदगांव का पारा 41 डिग्री पहुंच गया है। वहीं रात का पारा 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में दुर्ग संभाग में तापमान में और बढ़ोतरी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: आज का मुद्दा: – ये गुटबाज़ी हम नहीं छोड़ेंगे..! निगम नेता प्रतिपक्ष की लिस्ट पर ‘क्लेश’
तीन संभाग में पांच दिनों में बढ़ेगा पारा
रायपुर, दुर्ग, और बिलासपुर संभाग (Chhattisgarh Weather) के जिलों में अगले 5 दिनों तक दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। पूर्व-पश्चिम द्रोणिका और समुद्र से आ रही नमी के चलते कभी-कभी हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं।
बस्तर और सरगुजा में भीषण गर्मी से राहत
अंबिकापुर और जगदलपुर जैसे शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य (Chhattisgarh Weather) से कम रिकॉर्ड किया गया। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम 21.6 डिग्री दर्ज किया गया। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम था।
ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 1955 – प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का 76 साल की उम्र में निधन हुआ था।