MP में गिद्ध संरक्षण को नई दिशा, केरवा ब्रीडिंग सेंटर से छोड़े गए 6 गिद्ध, अब बढ़ेगी गिद्धों की संख्या.?
मध्य प्रदेश के भोपाल जिला वन विभाग ने गिद्ध संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. गिद्ध प्रजातियों को बचाने और उनके संरक्षण के लिए गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन सेंटर, केरवा भोपाल के 6 केप्टिव ब्रीडिंग गिद्धों को हलाली डैम के वन क्षेत्र में छोड़ा है. इनमें दो सफेद पीठ वाले गिद्ध और चार लंबी चोंच वाले गिद्धों को छोड़ा गया है. वही वन विभाग का कहना है कि इससे गिद्धों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. छोड़े गए सभी गिद्धों पर ऑर्निट्रैक-25 सोलर चलित जीपीएस-जीएसएम ट्रैकर लगाए गए हैं. इसकी मदद से उनके आवागमन के पैटर्न और आवास उपयोग की निगरानी की जा रही है.