हाइलाइट्स
- शहर के 1250 मार्केट के पीछे बनी मजार
- संस्कृति बचाओ मंच ने जताई आपत्ति
- एसडीएम से शिकायत कर जांच की मांग
MP Bhopal Land Jihad: भोपाल शहर के 1250 मार्केट से एक लैंड जिहाद (Land Jihad) का मामला सामने आया है। ये मामला उजागर होने पर हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने विरोध शुरू कर दिया है। एसडीएम (SDM) से लैंड जिहाद की शिकायत की गई है। जिस पर कलेक्टर (Collector) ने जांच के आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि मजार (Dargah) को अन्य जगह शिफ्ट किया जा सकता है।
हिंदू सगठनों ने दर्ज कराई आपत्ति
दरअसल, इस वक्त देशभर में वक्फ बिल (Waqf bill) से मामला गर्माया हुआ है। एक पक्ष बिल के पक्ष में है तो दूसरा पक्ष इसके विरोध में है। ऐसे में भोपाल में हिंदू संगठनों ने लैंड जिहाद का मामला उठाया है। जिस सरकारी जमीन (Govrment Land) पर ये दो मजार बनाई गई है। उसके सामने ही सरकारी बिल्डिंग (Bulding) भी है। मामले में हिंदू सगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है।

कुछ साल पहले बनाई दो मजार
संस्कृति बचाओ मंच अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी 1250 मार्केट के पीछे शासकीय आवास में मुस्लिम (Muslim) परिवार रहता है। यहां किसी ने शासकीय परिसर में दो मजार बना दी है। शिकायत पर संस्कृति बचाओ मंच मौके पर पहुचा था, जानकारी मिली है कि कुछ ही साल पहले ये मजार बनाई गई है। जिसकी एसडीएम को शिकायत की गई है। अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि यदि मजार नहीं हटाई तो हिंदू संगठन आंदोलन करेगा।

अतिक्रमण किया तो जांच कराएंगे
लैंड जिहाद के मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह कहते हैं कि समाचारों के माध्यम से अतिक्रमण की जानकारी मिली है। बस स्टैंड (Bus Stand) के पास सरकारी जमीन पर यदि अतिक्रमण (Encroachment) किया है तो तत्काल जांच करेंगे। इसमें जो भी संभव होगी, वो कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Act 2025: अगले आदेश तक वक्फ कानून में कोई नई नियुक्ति नहीं, अब 5 मई को होगी सुनवाई