Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार, 18 अप्रैल को 25 इलाकों में आधा घंटे से लेकर 4 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के कारण बरखेड़ा पठानी, शक्ति नगर समेत कई इलाकों में पावर कट रहेगा।
पानी की सप्लाई पर पड़ेगा असर
परेशानी से बचने के लिए अपने महत्वपूर्ण काम कटौती समय से पहले निपटा लें, जिससे कोई परेशानी ना हो। बिजली सप्लाई बंद होने से सबसे ज्पादा परेशानी पानी भरने से हो सकती है। क्योंकि सुबह के समय बरखेड़ा पठानी, कृष्णा कॉलोनी, नरेंद्र नगर, पिपलिया पेंदे खां एवं आसपास के इलाकों तथा शक्ति नगर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, 4सी सेक्टर, एलआईजी क्वार्टर एवं आसपास के क्षेत्रों में हो रही है। इन इलाकों के लोगों के लिए सुबह पानी की सप्लाई पर असर पड़ सकता है।
इन इलाकों में सुबह 10 बजे से कटौती
इसी तरह जिन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कटौती होना है वहां के लाेगों- विशेषकर मल्टियों में रहने वालों की लिफ्ट बंद रह सकती है। ऐसे में सीड़ियों से ही आठवीं मंजिल तक आना- जाना पड़ सकता है। इस दौरान ऑफिस के लोगों का आना-जाना रहता है। ऐसी स्थिति में जेल हिल्स, एसबीआई जोन ऑफिस, सेंट्रल बैंक ट्रेनिंग सेंटर, वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलजेंट गार्डन रसूलिया, इनायतपुर एवं आसपास के इलाके खास रूप से प्रभावित होंगे। इसी तरह कोरल कसा, मित्तल कॉलेज, सुख सागर, रीगल स्टेट, पीपुल्स कॉलोनी, रॉयल होम्स एवं आसपास क्षेत्र में भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। तेज गर्मी में बिजली के बिना रहना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने वाला है।
जानें, आपके इलाके में कब बत्ती गुल रहेगी
- सुबह 6 से 6.30 बजे तक और शाम 5 से 5.30 बजे तक बरखेड़ा पठानी, कृष्णा कॉलोनी, नरेंद्र नगर, पिपलिया पेंदे खां एवं आसपास।
- सुबह 7 से 7.30 बजे तक और शाम 5 से 5.30 बजे तक शक्ति नगर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, 4सी सेक्टर, एलआईजी क्वार्टर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जेल हिल्स, एसबीआई जोन ऑफिस, सेंट्रल बैंक ट्रेनिंग सेंटर, वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलजेंट गार्डन रसूलिया, इनायतपुर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कोरल कसा, मित्तल कॉलेज, सुख सागर, रीगल स्टेट, पीपुल्स कॉलोनी, रॉयल होम्स एवं आसपास।
MP CG Income Tax Transfers: आयकर विभाग में थोकबंद तबादले, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ कैडर के 25 अफसर बदले, देखें लिस्ट
MP CG Income Tax Transfers: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारी भी शामिल हैं। इसके अलावा, वित्त विभाग द्वारा सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) में किए गए स्थानांतरण के बाद एमपी-सीजी में 8 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में प्रिंसिपल, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स, प्रिंसिपल डायरेक्टर इनकम टैक्स और चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…