मध्यप्रदेश की राजनीति में जैसे ही दिग्विजय सिंह की सक्रियता बढ़ी… पुराने मुद्दों की फाइलें भी धूल झाड़कर निकलने लगीं…दिग्विजय सिंह एक्टिव हुए तो उनके खिलाफ पुराने केसों का पुलिंदा भी बनकर तैयार होने लगा…जी हां 28 साल पुराने सरला मिश्रा केस की फाइल दोबारा खुल रही है…भोपाल कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि इस केस की जांच दोबारा हो..उस वक्त दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे…अब इस फैसले को लेकर सियासत गर्म है…