बुखार, सिरदर्द होने पर आप खुद से खा रहे हैं ये गोली, अमेरिकी डॉक्टर ने बताया खतरनाक
इस समय डोलो-650 टैबलेट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है…डोलो 650 पेरासिटामोल की टैबलेट है…यह कोरोना के दौरान तेजी से लोगों की जुबान पर आई…उस समय डॉक्टर बुखार, थकान, दर्द में आराम के लिए दे रहे थे…हाल ही में एक डॉक्टर के ट्वीट ने इस मुद्दे को चर्चा के केंद्र में ला दिया है… अमेरिका में रहने वाले गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉक्टर पलानीअप्पन मणिक्कम (डॉ. पाल) ने ट्वीट किया है… उसमें उन्होंने लिखा है…Indians take Dolo 650 like it’s cadbury gems मतलब -भारतीयों ने डोलो 650 को कैडबरी रत्न की तरह लिया है …सुनकर भले ही हंसी आए, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई चौंकाने वाली है…. दवाओं का अंधाधुंध इस्तेमाल अब डॉक्टरों को चिंता में डाल रहा है…पेरासिटामोल की अधिक मात्रा खासकर लिवर पर बुरा असर डाल सकती है. एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में पैरासिटामोल ओवरडोज से एक्यूट लिवर फेलियर और किडनी डिजीज के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.