CG Congress Municipal Appointments: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राज्य के 10 नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) और उपनेता प्रतिपक्ष (Deputy Leader of Opposition) की नियुक्ति कर दी है। इस निर्णय के तहत रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) में आकाश तिवारी (Aakash Tiwari) को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं जयश्री नायक (Jayshree Nayak) उपनेता प्रतिपक्ष होंगी।
महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने किया आदेश जारी
इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) की सहमति के बाद पार्टी के महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू (Malkit Singh Gaindu) ने आदेश जारी कर दिए हैं।
कांग्रेस द्वारा जारी सूची के मुताबिक बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) में भरत कश्यप (Bharat Kashyap) नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं और संतोषी बघेल (Santoshi Baghel) उपनेता प्रतिपक्ष होंगी।
अंबिकापुर में सफी अहमद को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
वहीं अंबिकापुर नगर निगम (Ambikapur Municipal Corporation) में सफी अहमद (Safi Ahmad) को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि निम्नन एक्का (Nimnan Ekka) उपनेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं।
इसके अलावा दुर्ग नगर निगम (Durg Municipal Corporation) में संजय कोहले (Sanjay Kohle) को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। बाकी नगर निगमों में भी योग्य और सक्रिय पार्षदों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त सहायक शिक्षकों की हो सकती है वापसी: कल कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला, पढ़ें पूरी खबर