CG News: छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी एक अहम नियुक्ति हुई है। निजी विश्वविद्यालयों के संचालन और निगरानी के लिए गठित छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (Chhattisgarh Private University Regulatory Commission) को नया अध्यक्ष मिल गया है।
राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति (Chancellor) के आदेश पर प्रोफेसर विजय कुमार गोयल (Prof. Vijay Kumar Goyal) को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यहां प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं प्रो. गोयल
इस संबंध में आदेश बुधवार को राजभवन, रायपुर (Raj Bhavan, Raipur) से जारी किया गया। प्रो. गोयल अब कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इससे पहले वे रायपुर के प्रतिष्ठित संत गोविंदराम शादानी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, देवेंद्र नगर (Govt. Girls College, Devendra Nagar, Raipur) में प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अपनी सादगी और अनुशासनप्रियता के लिए पहचाने जाने वाले प्रो. गोयल की गिनती प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षाविदों में होती है।