हाइलाइट्स
- फरार सास और दामाद वापिस पहुंचे अलीगढ़।
- दादो थाने पहुंचकर किए कई बड़े खुलासे।
- बेटी की शादी के वक्त शुरू की था दामाद से बात।
Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की सास-दामाद लव स्टोरी ने जहां पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। वही सास-दामाद की जोड़ी खुद पुलिस के पास चल के आई है। पुलिस दोनों को कई राज्यों में तलाशती रही। लेकिन वे बिहार और नेपाल होते हुए बुधवार दोपहर अचानक खुद थाने पहुंच गए।
सास बोली उसी के साथ बिताना है जीवन
मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की रहने वाली सपना नाम की महिला अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ बीते 6 अप्रैल को अचानक फरार हो गई थी। राहुल गांव मछरिया नगला का निवासी है और उसकी शादी सपना की बेटी से 16 अप्रैल को तय थी। लेकिन शादी से ठीक पहले राहुल और उसकी होने वाली सास सपना घर से नकदी, जेवरात समेत फरार हो गए।
प्रेमी-प्रेमिका थाने आकर चौंकाया
इस लापता जोड़ी को पुलिस उत्तराखंड में ढूंढ़ रही थी। जबकि दोनों बिहार के रास्ते नेपाल तक घूम आए। लेकिन बुधवार दोपहर करीब 2 बजे दोनों खुद दादों थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी बताई। उन्होंने थाने में बताया कि वे अब वापस लौटना चाहते हैं और कानूनी मदद चाहते हैं।
सपना ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
थाने में पूछताछ के दौरान सपना ने बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। बेटी और पति दोनों उस पर शक करते थे। उसने बताया कि राहुल से उसकी बातचीत तभी शुरू हुई जब बेटी की शादी राहुल से तय हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर उन्होंने साथ रहने का फैसला किया।
बिहार, नेपाल, दिल्ली होते हुए लौटे वापस
राहुल ने बताया कि 6 अप्रैल को सपना अकेले अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी। वहां से दोनों बरेली गए और फिर बस से मुजफ्फरपुर (बिहार)। सोशल मीडिया पर चर्चा के चलते दोनों घबरा गए और दिल्ली होते हुए अलीगढ़ लौट आए। उन्होंने बताया कि नेपाल तक भी गए थे, लेकिन जल्द लौटने का फैसला किया।
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया है कि राहुल ने सपना को मोबाइल दिया था। जिससे पिछले तीन महीने से दोनों की लंबी बातचीत चल रही थी। पुलिस ने राहुल के पिता, बहनोई और दोस्तों से पूछताछ की, जिसके बाद कासगंज रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की पुष्टि हुई। सीसीटीवी में राहुल ट्रेन में चढ़ता नजर आया, लेकिन सपना नहीं दिखी।
दादों थाने से की सहायता की सिफारिश
फिलहाल दादों थाने की पुलिस ने मडराक पुलिस को जानकारी दी है और कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों को आगे सौंपा जाएगा। महिला का कहना है कि वह मडराक थाने नहीं जाना चाहती और दादों थाने से ही सहायता चाहती है।
नेशनल हेराल्ड केस: ईडी की चार्जशीट पर भड़की कांग्रेस, लखनऊ-अयोध्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। इस वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता कड़ा विरोध जताते हुए राजधानी लखनऊ में ईडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय के पास ही रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता उग्र हो गए और कई जगहों पर पुलिस से झड़प हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें