Bhopal Bus Accident News: भोपाल जैसे शांत शहर में लगातार हो रहे तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें सोम डिस्टिलरीज के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
यह दुर्घटना बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (BU) के सामने करीब 2:35 बजे हुई। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर समेत करीब 15 लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति वीडी शुक्ला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
ओवरटेक के दौरान बेकाबू हुई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और एक दूसरी बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। तेज गति और टायर फटने की वजह से बस ने पलटी खा ली। हादसा इतना भयानक था कि बस कई फीट दूर तक घिसटती चली गई।
घायलों का तुरंत हुआ रेस्क्यू
राहगीरों और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को बाहर निकाला और पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाग सेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी के अनुसार, सूचना मिलते ही 15 पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई, जिन्होंने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया।
ड्राइवर हादसे के बाद घायल हालत में ही मौके से फरार
हादसे में घायल बस यात्रियों ने बताया कि वे आनंद नगर से मंडीदीप की ओर जा रहे थे, जब दूसरी बस ने उन्हें ओवरटेक किया। इस पर उनके बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल हो गए। मजबूरन बस को फुटपाथ की ओर मोड़ा गया, जिससे वह पलट गई। हैरानी की बात यह रही कि ड्राइवर हादसे के बाद घायल अवस्था में ही मौके से फरार हो गया।
ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
बस पलटने (Bhopal Bus Accident) के बाद भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाकर रास्ता क्लियर करवाया। लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे लोग परेशान होते दिखे।
कर्मचारियों को लेकर मंडीदीप जा रही थी बस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस सोम डिस्टिलरीज के कर्मचारियों को लेकर मंडीदीप की ओर जा रही थी। हादसे की सटीक वजह जानने के लिए पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: MPPSC 2025 मुख्य परीक्षा पर रोक जारी: MP High Court ने जिम्मेदार अधिकारी को किया तलब, सरकार से भी मांगा जवाब