छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है…टेनिस संघ के अध्यक्ष पद पर डॉ. हिमांशु द्विवेदी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ… साथ ही गुरुचरण सिंह होरा महासचिव चुने गए…इस मौके पर हिमांशु द्विवेदी ने कहा… टेनिस में सिर्फ खेल होगा… उनकी कोशिश रहेगी खिलाड़ियों का विकास हो…वही गुरुचरण होरा ने कहा… टेनिस संघ लगातार विकास कर रहा है… छत्तीसगढ़ में नई-नई प्रतिभाएं उभर रही है और आने वाले सालों ने संघ की कोशिश होगी की छत्तीसगढ़ से विश्व स्तर के खिलाड़ी उभर कर सामने आए…..