श्रवण कुमार की कहानी आपने किताबों में पढ़ी होगी, लेकिन अब इस नए दौर के श्रवण कुमार हैं कृष्ण कुमार.. मैसूर के रहने वाले कृष्ण अपनी मां चूड़ारतम्मा को स्कूटर पर बिठाकर भारत की यात्रा करा रहे हैं.. 2018 में पिता के निधन के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और मां के साथ सफर शुरू किया.. कृष्ण अब तक 96 हज़ार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं.. कुछ दिन तो ऐसे भी होते हैं जब दोनों 400 किलोमीटर तक स्कूटर से चलते हैं.. छत्तीसगढ़ के कांकेर पहुंचने पर इनका स्वागत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया.. नए दौर के श्रवण कुमार, मां-बेटे की अनोखी स्कूटर यात्रा, मैसूर से भूटान का सफर…