हाइलाइट्स
- 20 अप्रैल तक कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो सकता है।
- परीक्षार्थी अपना रिजल्ट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 20 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। हालांकि अभी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की आधिकारिक तौर पर घोषणा की पुष्टि नहीं हुई है।
इस साल 29,47,311 छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in, और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे।
ऐसे करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक
आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए
upresults.nic.in
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
SMS के जरिए रिजल्ट ऐसे देखें
अपने मोबाइल के SMS ऐप में जाएं
टाइप करें: UP10<स्पेस>रोल_नंबर
इसे 56263 पर भेजें
कुछ ही देर में आपका रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा
डिजीलॉकर से रिजल्ट ऐसे पाएं
www.digilocker.gov.in पर जाएं
आधार नंबर से लॉगिन करें
“उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद” चुनें
रोल नंबर और वर्ष भरें
डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें
नाम से रिजल्ट देखने के लिए
IndiaResults.com वेबसाइट पर जाएं
“उत्तर प्रदेश” राज्य चुनें
छात्र का नाम और माता-पिता का नाम दर्ज करें
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
मार्कशीट पर दर्ज होंगी ये जानकारियां
छात्र का नाम और रोल नंबर
माता-पिता के नाम
स्कूल और जिला कोड
विषयवार अंक (थ्योरी व प्रैक्टिकल)
कुल अंक, ग्रेड और डिवीजन
पास/फेल की स्थिति
पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा भी उपलब्ध
अगर कोई छात्र अपने प्राप्त अंकों से असंतुष्ट है तो वह पुनर्मूल्यांकन (revaluation) के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प उपलब्ध रहेगा। परीक्षा के कुछ हफ्तों बाद इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
यूपी में 11 IPS अफसरों का ट्रांसफर: जे रविंदर गौड़ पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद, श्लोक कुमार SSP मथुरा नियुक्त
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस तबादले की सबसे अहम कड़ी गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नरों का परिवर्तन रहा। इसके अलावा चार जिलों के एसपी और एसएसपी के भी तबादले किए गए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें