हाइलाइट्स:
- डिप्टी सीएम ने लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद जांच के निरदेश दिए हैं।
- मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की कमिटी का गठन किया गया है।
- जांच कमिटी 15 दिन में रिपोर्ट जारी करेगी।
Lokbandhu Hospital Fire Update: लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आग लगने की घटना की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने जांच के लिए पत्र जारी किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस प्रकरण में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसलिए जांच कमिटी अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।
15 दिन में जाच रिपोर्ट जारी करेगी कमिटी
बता दें, ये 5 सदस्यीय कमिटी 15 दिन में जांच की रिपोर्ट जारी करेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोमवार रात लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में लगी आग के मद्देनजर पांच सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा को दिए गए निर्देश के क्रम में यह जांच कमिटी आग लगने के प्राथमिक कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की पहचान (यदि कोई हो तो) और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने संबंधित अपनी रिपोर्ट 15 दिन में उपलब्ध कराएगी।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस कमिटी के अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक होंगे। सदस्यों में विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक, अग्निशमन विभाग ने नामित अधिकारी और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं (विद्युत) के अपर निदेशक को शामिल किया है। जांच रिपोर्ट जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
14 अप्रैल की रात अस्पताल में लगी आग
आपको बता दें कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे अस्पताल में आग लग गई थी, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी। लोक बंधु अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर जहां आग लगी थी, वहां पर महिला वार्ड और आईसीयू वार्ड था। जब आग लगी उस समय अस्पताल में 250 के करीब में मरीज थे, जिन्हें केजीएमयू, सिविल और बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
Lokbandhu Hospital Lucknow Fire: दहशत के चार घंटे, भीषण आग के बीच चीख-पुकार और भगदड़, दमकल कर्मी लापता कई मरीजों की तलाश
Lokbandhu Hospital Lucknow: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधू अस्पताल में सोमवार की रात करीब 9.30 बजे भीषण आग लग गई, अस्पताल के भीतर करीब 500 मरीज मौजूद थे। आग जनी की घटना से पूरा अस्पताल प्रशासन मरीजों को बचाने में लग गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..