हाइलाइट्स
- भोपाल में रखरखाव के चलते होगी बिजली कटौती
- 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल
- सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक होगी कटौती
MP Bhopal Power Cut News: अप्रैल में भीषण गर्मी के बीच जनता को बिजली कटौती से झटका लग रहा है। भरी गर्मी के बीच आज राजधानी भोपाल के कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती (MP Bijli Katoti) होगी।
चलिए जानते हैं ये आपके इलाके में कितने बजे से कितने बजे तक बिजली गुल रहेगी।
अगर आप भोपाल में रहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है, क्योंकि शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी के अनुसार लाइन मेंटेनेंस के चलते करीब 30 से अधिक क्षेत्रों में 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
बिजली कंपनी ने बताया है कि मेंटेनेंस कार्यों के कारण निम्न इलाकों में तय समय अनुसार बिजली गुल रहेगी:
सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक:
-
अरविंद विहार
-
रामेश्वरम
-
बागसेवनिया
-
केस विहार
-
मीनाक्षी प्लानेट एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक (1 घंटे की कटौती):
-
होशंगाबाद रोड
-
सागर रॉयल
-
फॉर्च्यून ग्लोरी
-
चिनार फॉर्च्यून
-
नंदन पैलेस एवं आसपास
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक:
-
पीएंडटी कॉलोनी
-
हाउसिंग बोर्ड टीला
-
सलीम चौक
-
सिंधी कॉलोनी
-
नगर निगम कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्र
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक:
-
आर्यवृत हाउसिंग
-
ब्रिटिश पार्क
-
महर्षि वेद विज्ञान संस्थान
-
चैतन्य शिक्षा समिति
-
महर्षि इनफॉर्मेशन
-
11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी
-
आरआरजी कॉलोनी
-
छान
-
अभिनव होम्स
-
सागर सिल्वर स्प्रिंग
-
के सेक्टर
-
शारदा कुंज
-
अशोका गार्डन एवं आसपास के क्षेत्र
बिजली कटौती से पहले करें ये तैयारियाँ
-
मोबाइल और जरूरी डिवाइसेज़ को पहले से चार्ज कर लें
-
पानी की स्टोरेज सुनिश्चित करें
-
आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक कार्य कटौती से पहले निपटा लें
-
इनवर्टर या जनरेटर की स्थिति चेक करें