हाइलाइट्स
- मौसम विभान का तीन दिन का अनुमान
- तीन दिन अधिकांश जिलों में बढ़ेगा पारा
- 19 अप्रैल से पश्चिमी क्षेत्र में गिर सकता है पारा
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और हवाओं का दौर अब लगभग कम हो चुका है। आज से तीन दिन के लिए अब एमपी (MP) तपने का अनुमान है। मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक, दिन का पारा 42 डिग्री से अधिक रहेगा। कुछ जिलों में लू (heat wave) चलने की संभावना जताई है।
18 अप्रैल तक गर्मी बढ़ने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain) और सागर (Sagar) संभाग में पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। ग्वालियर (Gwaliar), चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में लू चल सकती है। मौसम विभाग ने 18 अप्रैल तक गर्मी बढ़ने अनुमान जताया है। इस बीच बारिश की संभावना बहुत कम है।
पश्चिमी क्षेत्र प्रभावित करेगा नया विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक, इन तीन दिनों में जबलपुर (Jablpur), रीवा (Rewa) और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश में दो 16 अप्रैल, बुधवार से नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। जिसका असर दो दिन बाद 19 अप्रैल से दिखेगा। ऐसे में पारा 2 से 3 डिग्री गिर सकता है।
ये भी पढ़ें:
जानें तीन दिन मौसम का हाल
— 16 अप्रैल, बुधवार को खंडवा, खरगोन, बड़वानी,बुरहानपुर, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, श्योपुर, मुरैना और भिंड सबसे गर्म रहेंगे। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा।
— 17 अप्रैल, गुरुवार को खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, हरदा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, पन्ना, छतरपुर, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, भिंड में तेज गर्मी रहेगी। भोपाल, इंदौर में भी पारा 42 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
— 18 अप्रैल, शुक्रवार को खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, हरदा, उज्जैन, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में तेज गर्मी रहेगर। कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलेगी।