पुरी के जगन्नाथ मंदिर का हाल ही में एक रहस्यमयी वीडियो वायरल हो रहा है…जिसमे एक चील मंदिर के ध्वज को लेकर जगन्नाथ मंदिर के शिखर के चारों ओर मंडराता नजर आ रहा है…जिसे ज्योतिष के जानकार अपशकुन मान रहे हैं…लोगों के मन में डर है कि अब आगे क्या बुरा होने वाला है…
माना जाता है कि ये ध्वज भगवान जगन्नाथ की दिव्य उपस्थिति का प्रतीक है… वहीं धार्मिक ग्रंथों में, गरुड़ देवता को भगवान विष्णु का वाहन के रुप में मान्यता है…ऐसे में ये घटना एक बड़े बदलाव या दिव्य विजय का संकेत हो सकती है…
अब इस साल फिर से इस अपशकुन का होना न जाने किस तरह की अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि अभी तक इस संबंध में मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है…।