हाइलाइट्स
- राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- मिलनाडु के एक व्यक्ति ने मेल करके राम मंदिर ट्रस्ट को मंदिर पर हमला करने की बात कही
- लिस और खुफिया विभाग जांच में जुट गया
Ram Mandir Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस मामले में अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने मेल करके राम मंदिर ट्रस्ट को मंदिर पर हमला करने की बात कही गई है। मेल के जरिए ये जानकारी भेजी गई है, जिसके बाद पुलिस और खुफिया विभाग जांच में जुट गया है।
मेल में लिखा बढ़ा लो मंदिर की मंदिर की सुरक्षा
इससे पहले, सोमवार को राम जन्मभूमि मंदिर को ईमेल के ज़रिए एक और संदिग्ध चेतावनी मिली थी। ईमेल भेजने वाले ने लिखा था, “मंदिर की सुरक्षा बढ़ाओ।” इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। हालांकि, अधिकारियों ने ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की, सिवाय इसके कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में ईमेल भेजा था।
मंदिर की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया
दूसरी ओर, सूत्रों ने बताया कि ईमेल 13 और 14 अप्रैल की दरम्यानी रात को मिला था। वहीं, ईमेल के बारे में अब तक राम मंदिर ट्रस्ट या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब ट्रस्ट को इस तरह का धमकी भरा मेल मिला हो।
UP SAMVIDA VACANCY 2025: संविदा कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, योगी सरकार खुद करेगी भर्तियां, मिलेगा आरक्षण का लाभ
योगी सरकार की कोशिश है कि जो आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा कर्मियों की भर्ती होती है, उनकी नियुक्ति योग्यता व पात्रता के आधार पर हो, जो लोग काबिल और सक्षम है उन्हें उस आधार पर मौका दिया जाए। इसके साथ ही उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का भी लाभ दिया जाए। पढ़ने के लिए क्लिक करें