रिपोर्ट, मेंहदी हसन, बागपत
हाइलाइट्स
- न मृत्यु सर्टिफिकेट मांग और न वारिस
- जमीन के चक्कर में यह षड्यंत्र
- एसडीएम सहित सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
Bagpat Sdm Land Scam: बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पत्नी को पति की सेवा करने का फल मिलने का समय आया तो एक एसडीएम बागपत ने उसकी करोड़ की जमीन की हेरा फेरी ही करवा डाली। बागपत तहसील के बड़े अफसर ने न तो बुजुर्ग महिला जगवती के पति मानसिंह का “न मृत्यु सर्टिफिकेट मांग और न वारिसान बस कर दी।
जमीन के चक्कर में यह षड्यंत्र
करोड़ो रूपये की जमीन ट्रांसफर,एक शादीशुदा होते हुए भी एक पति को अपने कागजो में इस अफसर ने अपने कागजो में मानसिंह को अविवाहित दिखा दिया। इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ ज़ब बुजुर्ग महिला डीएम अस्मिता लाल के दरबार कलेक्ट्रेट में फरियाद लेकर पहुंच गई। जहां बुजुर्ग महिला जगवती ने अपनी पीड़ा सुनते हुए कहा कि करोड़ों रुपए की जमीन के चक्कर में यह षड्यंत्र हुआ है। मैंने अपने पति मानसिंह की 50 सालों तक सेवा की लेकिन मुझे ही अब अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
एसडीएम सहित सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने डीएम अस्मिता लाल से दोषी तहसील के एसडीएम सहित सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 84 साल की बुजुर्ग जगवती ने बताया कि मेरे पति की मौत 9 साल पहले हों चुकी है। दरअसल,पुरा मामला बागपत के पुराने कस्बे का है।
यह भी पढ़ें: Kanpur Highway Accident: कार-बस की टक्कर में तीन महिला शिक्षकों की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक
कोई संतान नहीं है इसका उठाया फायदा
एक 84 वर्षीय वृद्ध व विधवा महिला है। जिसके पति मानसिह मौजा खण्डवारी बांगर में तीन बीघा दादा इलाई जमीन है जिसकी कोई संतान नहीं है इसका फायदा उठाते हुए इस करोड़ की जमीन का षड्यंत्र के तहत हेरा फेरी की गईं है।
उक्त भूमि के विभाजन के संबंध मे न्यायालय में भी एक वाद चल रहा है। बुजुर्ग जगवती ने बताया की मेरे पति के हिस्से की भूमि को जान बूझकर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी से साज व षडयंत्र करके मेरे हिस्से व आजीविका के एकमात्र साधन उक्त कृषि भूमि को हड़प लिया गया है और अविनाश त्रिपाठी द्वारा जान बूझकर अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर मनमाने तरीके से साजशी व योजनाबद्ध तरीके से मेरी जमीन को छीना गया है।
Lokbandhu Hospital Lucknow Fire: दहशत के चार घंटे, भीषण आग के बीच चीख-पुकार और भगदड़, दमकल कर्मी लापता कई मरीजों की तलाश
गौरतलब है कि सोमवार रात लोकबंधू अस्पताल में आग जनी की घटना अस्पताल के दूसरे तल से शुरू हुई। फिर इसके बाद आग ने आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड में फैली, आग लगने के दौरान आईसीयू वार्ड में तब करीब 25 मरीज भर्ती थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें