रिपोर्ट, सत्यैन्द्र सिंह बलिया
हाइलाइट्स
- जिलाप्रशासन ने दो दिनों का दिया अल्टीमेटम
- दोषी सीटी मजिस्ट्रेट होंगे और हम सारे लोग प्राण को त्याग देंगे
- मंदिर के अंदर सारे लोग आत्मदाह करेंगे
Ballia Liquor Shop Controversy: यूपी के बलिया से है जहां बलिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कासिम बाजार के समीप पंचमुखी मंदिर पर कई दिनों से काले तिरपाल से ढककर शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर सभी समुदाय के लोग आमरण अनशन पर बैठे।
जिलाप्रशासन ने दो दिनों का दिया अल्टीमेटम
आमरण अनशन पर बैठे आमरण कारियो को जिला प्रशासन ने दो दिनों के अंदर शराब की दुकान हटा देने की लिखित कापी दी।वही अनशन कारियो ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर शराब की दुकान नही हटी तो सभी सहयोगियों के साथ पंचमुखी मंदिर में करेंगे आत्मदाह।
दोषी सीटी मजिस्ट्रेट होंगे और हम सारे लोग प्राण को त्याग देंगे
वही पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेलहरी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज सीटी मजिस्ट्रेट आए है और आश्वासन दिए है और कहा है कि 15 अप्रैल तक पूर्ण रूप से यह शराब की दुकान हट जाएगी। कल दिनभर शराब की बिक्री भी नही होगी और हमे लिखित भी दिया है।
मंदिर के अंदर सारे लोग आत्मदाह करेंगे
अगर शराब की दुकान नही हटता है तो इस मंदिर के अंदर सारे लोग आत्मदाह करेंगे जिसका सारा दोषी सीटी मजिस्ट्रेट होंगे और हम सारे लोग प्राण को त्याग देंगे और हमे योगी आदित्यनाथ जी की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। बलिया का शासन और प्रशासन पूरी तरह से सोई हुई है। वही बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने सीटी मजिस्ट्रेट से बात की है और कहा है कि शराब की दुकान यहां से हट जानी चाहिए।
Varanasi Gang Rape: वाराणसी गैंप रेप में बड़ा एक्शन, PM मोदी की नाराजगी के बाद हटाए गए जोन DCP चंद्रकांत मीना
घटना के बाद से ही DCP चंद्रकांत मीना को जिस तरीके की कार्रवाई करनी चाहिए थी उन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की गई। पीएम मोदी की नाराजगी के बाद उन्हें सोमवार रात उन्हें वाराणसी से DGP ऑफिस, लखनऊ अटैच कर दिया गया। पढ़ने के लिए क्लिक करें