Morena Dalit Murder Case: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान DJ की आवाज को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प में एक 26 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया
प्रधामनंत्री जी,
"मुरैना के हिंगोना गांव में बाबासाहेब के जयंती जुलूस में डीजे बजाने पर @BJP4MP मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के समर्थकों ने दलित संजय सेमिल को गोली मार दी!"यह आरोप मृतक दलित संजय के पिताजी श्री चिम्बन सिंह जी ने लगाया है! एक अन्य दलित साथी श्री रानू दौनेरिया को हाथ… pic.twitter.com/LxHPscjJFm
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 15, 2025
इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बताया कि मृतक संजय सेमिल के पिता चिंबन सिंह का आरोप है कि @BJP4MP के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के समर्थकों ने उनके बेटे को गोली मारी। इस गोलीबारी में एक अन्य दलित युवक रानू दौनेरिया के हाथ में गोली लगी, जबकि एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
महू में दलित दूल्हे को मंदिर में प्रवेश से रोका गया
पटवारी ने इसी के साथ एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महू के पास बेटमा में सोमवार को एक दलित दूल्हे और बारातियों को श्रीराम मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया। मंदिर जाने की बार-बार विनती के बावजूद उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
यह भी पढ़ें- Meerut News: सोते समय सांप ने 10 बार डसा, युवक की दर्दनाक मौत, सुबह तक शव के नीचे दबा रहा सांप
राजस्थान में भी दलित विरोधी घटना का जिक्र
उन्होंने आगे लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद BJP नेता ज्ञानदेव आहूजा ने उस मंदिर को गंगाजल से धोया, जो दलित विरोध की सोच को उजागर करता है।
बार-बार BJP नेताओं के नाम क्यों?
पटवारी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर क्यों हर बार दलित उत्पीड़न और हत्या के मामलों में BJP नेताओं या उनके करीबियों के नाम सामने आते हैं? उन्होंने कहा कि यह पार्टी की सोच और रणनीति को दर्शाता है जो दलितों, आरक्षण, संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ है।
“सबका साथ” की बात करने वाले पीएम मोदी क्यों हैं चुप?
पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछा कि जब वे “सबका साथ, सबका विकास” की बात करते हैं, तो दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं?
मुरैना दौरे पर जाएंगे जीतू पटवारी
उन्होंने जानकारी दी कि वे इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मुरैना दौरे पर जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से तत्काल घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विवाद बना DJ साउंड, गोली चलने से एक की मौत
घटना सोमवार रात करीब 9 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द गांव में हुई। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस के दौरान DJ साउंड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि गोलीबारी हो गई। इसमें 26 वर्षीय संजय पिप्पल की मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय एक अन्य युवक घायल हो गया।
10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मुरैना के एसडीएम सीबी प्रसाद के अनुसार इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह झगड़ा अंबेडकर जयंती जुलूस को लेकर नहीं, बल्कि DJ की तेज आवाज से शुरू हुआ था, जो आगे बढ़कर हिंसा में बदल गया।
जातीय तनाव की आशंका
खबरों के मुताबिक झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष जाटव और गुर्जर समुदाय से जुड़े हुए हैं। मृतक संजय पिप्पल दलित समुदाय से था, जिससे घटना के सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं को लेकर माहौल गर्म हो गया है।