CG weather update: छत्तीसगढ़ में मौसम अभी भी दो तरह का ही है। जहां राजधानी रायपुर में आज तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
अगले 3 दिनों तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ (CG weather update) में तापमान लगभग एक जैसा बना रहेगा। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम शांत रहेगा। अगले 5 दिनों तक यहां तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है।
प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश
पूरे प्रदेश में अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर तेज हवा (CG weather update) और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। बीते दिन दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बादल गरजे और एक-दो जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
राजनांदगांव में सबसे ज्यादा पारा
सबसे ज्यादा तापमान: राजनांदगांव में 39.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड में 18.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं नानगुर बस्तर में 3 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
किसलिए बदल रहा मौसम
उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती (CG weather update) सिस्टम बना हुआ है। इसके चलते द्रोणिका की एक रेखा छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण तटीय ओडिशा तक जा रही है। दूसरी रेखा पश्चिमी मध्य प्रदेश से होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है। इनका असर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025 CSK vs LSG: धोनी की तूफानी वापसी से चेन्नई की जोरदार जीत, लखनऊ को उसी के घर में 5 विकेट से दी करारी शिकस्त
आज प्रदेश में हल्की बारिश के आसार
आज 15 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (CG weather update) की संभावना है। साथ ही तेज हवा और गरज-चमक भी हो सकती है। इसी के साथ ही अगले दो दिनों के बाद प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम खुला रहेगा। तापमान लगभग 40 डिग्री के आसपास प्रदेश में बना हुआ है।
आज रायपुर में भी रहेंगे बादल
15 अप्रैल को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। रायपुर में आज का मौसम अधिकतम तापमान: 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली फिरकी, कई जिलों में बारिश, तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर ओले और तेज आंधी