UP Police Officer Transfer List: राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सोमवार (14 अप्रैल) रात पुलिस कमिश्नर ने आठ थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इसके साथ ही मलिहाबाद और रहीमाबाद थानों के थाना प्रभारियों को उनके पद से हटा दिया गया है।
प्रभारियों के तबादले की सूची जारी
पुलिस विभाग की ओर से सोमवार देर रात इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी की गई। सूची के अनुसार:
सआदतगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह को बाजारखाला भेजा गया है।
वहीं बाजारखाला इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य को सआदतगंज का नया प्रभारी बनाया गया है।
काकोरी इंस्पेक्टर नवाब अहमद को इंस्पेक्टर माल का प्रभार दिया गया है।
इंस्पेक्टर माल आनन्द कुमार द्विवेदी को अब रहीमाबाद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हसनगंज इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को मोहनलालगंज भेजा गया है।
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अमर सिंह को हसनगंज का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गोमतीनगर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर सतीश चंद्र को अब काकोरी थाना की कमान सौंपी गई है।
पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी को मलिहाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है।
दो थाना प्रभारी हटाए गए
थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद बैजनाथ सिंह को पश्चिमी जोन से अटैच किया गया है।
प्रशासनिक सख्ती का संकेत
इस फेरबदल को प्रशासनिक सख्ती के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जिन थानों में शिकायतें या कार्यक्षमता को लेकर प्रश्नचिह्न थे, वहां यह बदलाव किए गए हैं। पुलिस विभाग का कहना है कि यह बदलाव कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
Agra Viral Video: जलती महिला का वीडियो वायरल, गंभीर अवस्था में कराया हॉस्पिटल में भर्ती, पति-ससुराल वाले फरार
उत्तर प्रदेश के आगरा से संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जलती हुई महिला का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो साशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घर में लपटे देखकर पड़ोसियों ने जलती हुई महिला को बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर अवस्था में जली महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें