हाइलाइट्स
- पीएम इंटर्नशिप योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल।
- टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की पेड इंटर्नशिप का अवसर।
- आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
PM Internship Scheme 2025: केंद्र सरकार की “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme 2025)” के दूसरे चरण में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत 1 लाख युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की पेड इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।
जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
वह किसी नौकरी या फुल-टाइम शिक्षा में नहीं होना चाहिए।
ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन ले रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
“रजिस्टर” लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म जमा करने के बाद कन्फर्मेशन स्लिप डाउनलोड कर लें।
स्टाइपेंड और अन्य लाभ
चयनित उम्मीदवारों को ₹5,000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा।
केंद्र सरकार द्वारा ₹4,500
कंपनी द्वारा CSR फंड से ₹500
12 महीने तक इंटर्नशिप के दौरान प्रैक्टिकल एक्सपोजर और स्किल डेवलपमेंट का मौका मिलेगा।
अंतिम तिथि से पहले ही करें आवेदन
सरकार ने इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। अगर आप इंडस्ट्री एक्सपोजर और करियर ग्रोथ चाहते हैं, तो 15 अप्रैल 2025 से पहले ही आवेदन करें।
CG Vyapam Bharti 2025: 200 पदों पर निकली भर्ती, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी छूट, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
CG Vyapam bharti 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें