हाइलाइट्स
- ओमवीर का आरोप सास ने किया वशीकरण।
- वशीकरण के साथ 50 हजार रुपये व जेवरात लेकर हुए फरार।
- ओमवीर ने अपने बेटे राहुल को जायदाद से किया बेदखल।
Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास और दामाद मामले में नया खुलासा हुआ है। खुलासे में पता चला कि सास पर अपने होने वाले दामाद को ‘वशीकरण’ करके भगाने और उसके साथ 50 हजार रुपये व जेवरात लेकर साथ फरार हुए थे। घटना अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के मछलियां नगला गांव का है। राहुल के पिता ओमवीर ने राहुल की सास पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं।
ताबीज बांधकर किया वशीकरण
राहुल के पिता ओमवीर ने बताया कि उनके बेटे की शादी तय थी। होली से पहले राहुल की सास उनके घर 5 दिनों के लिए आई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान सास ने राहुल की कमर और बाजू में ताबीज बांधकर उस पर वशीकरण किया। इसके बाद से राहुल का व्यवहार बदलने लगा और आखिरकार शादी से महज 8 दिन पहले वह अपनी सास के साथ भाग गया।
50 हजार रुपये और जेवरात लेकर हुआ फरार
ओमवीर ने दावा किया कि राहुल ने घर से 50 हजार रुपये की नगदी और जेवरात भी ले लिए। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा बहुत अच्छा था, सनातन धर्म को मानने वाला और गांव के सभी लोगों का सम्मान करने वाला। लेकिन सास ने उसे बरगला दिया।”
बेटे को घर में कभी नहीं आने दूंगा
ओमवीर ने कहा कि उन्होंने राहुल को अपनी जायदाद से बेदखल करने का फैसला किया है। साथ ही भविष्य में उसे घर में कदम नहीं रखने देंगे। उन्होंने कहा, “समाज और रिश्तेदारों के सामने मेरी बड़ी बेइज्जती हुई है। अब मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा।”
गांव के प्रधान ने क्या कहा?
गांव के मौजूदा प्रधान ने बताया कि राहुल एक शांत और संस्कारी युवक था। अचानक उसका सास के साथ भाग जाना सभी के लिए हैरानी की बात है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस से शिकायत की जानी चाहिए।
क्या कहता है कानून?
अगर वशीकरण या जादू-टोने का आरोप सही साबित होता है, तो IPC की धारा 420 (छल) और 406 (अमानत में खयानत) के तहत केस बन सकता है। अगर राहुल ने पैसे और जेवरात लेकर भागने में सहयोग किया है, तो चोरी या धोखाधड़ी का मामला भी बन सकता है।
अब क्या होगा आगे?
ओमवीर ने इशारा किया कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद का रूप ले चुका है, जिसमें धार्मिक अंधविश्वास भी शामिल हो गया है।
Aligarh Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद के सास साथ शॉकिंग अफेयर, बेटी की शादी से पहले ही लेकर भागी सास
Aligarh Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। एक माँ, जिसे अपनी बेटी की शादी की खुशियाँ मनानी चाहिए थीं, वही माँ अपने ही होने वाले दामाद के प्यार में ऐसी डूबी कि बेटी की शादी से ठीक पहले उसके साथ फरार हो गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें