Tata Curvv Dark Edition Launch: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv का बहुप्रतीक्षित Dark Edition लॉन्च कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के दौरान लॉन्च हुई ये नई कार, कर्व की Accomplished वेरिएंट सीरीज़ पर आधारित है। इसकी कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 19.52 लाख रुपये तक जाती है। यह नया मॉडल स्पोर्टी लुक, शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करता है।
डार्क एडिशन में मिलेगा नया एक्स्टीरियर लुक
Tata Curvv Dark Edition को एक बोल्ड और अट्रैक्टिव अपील देने के लिए कंपनी ने इसमें कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा फ्रंट ग्रिल, बंपर, ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील्स को भी ऑल-ब्लैक फिनिश दिया गया है। LED लाइट बार, क्लैडिंग और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट इसे एक अग्रेसिव और प्रीमियम लुक देती है।
केबिन में मिलेगा प्रीमियम टच और एडवांस फीचर्स
इस SUV का इंटीरियर भी किसी लग्जरी कार से कम नहीं। ब्लैक थीम के साथ लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स इसे खास बनाते हैं। इसमें JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 12.3 इंच टचस्क्रीन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और जेस्चर कंट्रोल टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध
Tata Curvv Dark Edition में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं –
- 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 125 बीएचपी और 225 Nm का टॉर्क देता है।
- 1.5L डीजल इंजन, जो 118 बीएचपी और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Tata Curvv EV Dark Edition भी लॉन्च
ICE वर्जन के साथ-साथ Tata Motors ने Tata Curvv का इलेक्ट्रिक वर्जन EV Dark Edition भी लॉन्च कर दिया है। Empowered +A वेरिएंट में आने वाली यह कार ₹22.24 लाख की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 55kWh का बड़ा बैटरी पैक है, जो 167 PS पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज में इसकी ड्राइविंग रेंज 502 किलोमीटर तक की है।
ये भी पढ़ें: iQOO Z10 और Z10x 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा धाकड़ बैटरी और दमदार फीचर्स, जानें कीमत !
युवाओं और SUV प्रेमियों के लिए परफेक्ट चॉइस
Tata Curvv Dark Edition उन ग्राहकों को टारगेट करता है जो एक बोल्ड लुक, प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। टाटा की यह SUV अपनी स्टाइल, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के साथ मार्केट में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है। IPL 2025 के क्रेज के बीच इस लॉन्च ने टाटा मोटर्स के ब्रांड वैल्यू को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
डिस्क्लेमर: कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं और शहर के अनुसार बदल सकती हैं। खरीदारी से पहले नजदीकी टाटा डीलरशिप से जानकारी ज़रूर लें।