Indore Metro Company Employee Murder Case: मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले श्रमिक कमलेश पासवान की हत्या की गुत्थी गांधीनगर पुलिस ने सुलझा ली है। कमलेश की हत्या उसके ही साथी ने नशे की हालत में की थी। आरोपी राहुल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
क्या है पूरा मामला?
9 अप्रैल को इंदौर के पितृ पर्वत इलाके में सतपुड़ा परिसर के पास एक श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। शव की पहचान यूपी के कप्तानगंज निवासी कमलेश पासवान के रूप में हुई। सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और पता चला कि कमलेश किराए पर रहता था और मेट्रो कंपनी में लेबर का काम करता था। 3 अप्रैल को उसके कमरे पर कुछ और लेबर भी रुके थे, तभी से उसका दोस्त राहुल लापता था।
यह भी पढ़ें- MP में फिर लू का कहर, 24 अप्रैल से तपेगा उज्जैन-ग्वालियर संभाग, भोपाल-जबलपुर में भी चलेगी गर्म हवाएं
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव के मुताबिक, पुलिस ने जब कमलेश के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ की, तब राहुल का नाम सामने आया। राहुल उत्तर प्रदेश भाग गया था। पुलिस टीम ने उसे वहां से हिरासत में लिया और इंदौर लाई।
आरोपी ने क्या बताया?
प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने बताया कि 3 अप्रैल को उसने और कमलेश ने साथ बैठकर नशा किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और कमलेश ने उसे पीट दिया। गुस्से में राहुल ने पास पड़ी भारी चीज़ से कमलेश के सिर पर वार कर दिया। फिर शव को पहाड़ी के पास फेंककर फरार हो गया।
पुलिस कर रही है आगे की जांच
फिलहाल राहुल पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है कि कहीं इसमें और कोई शामिल तो नहीं। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे नशे और विवाद के अलावा कोई और वजह थी या नहीं।
यूपी से पकड़ा गया आरोपी
इंदौर में मेट्रो कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की हत्या का खुलासा। नशे में दोस्त ने सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर।
यह भी पढ़ें- MP News: पीएम जनमन में नाम कमाने वाले अफसर को सस्पेंड, मंत्री की नाराजगी पड़ी भारी, वायरल वीडियो बना वजह