Indore Cyber Fraud News: मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक एनआरआई से 2 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
इस हाई-प्रोफाइल साइबर क्राइम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक ने लड़की की आवाज निकालने के लिए वॉयस चेंजर एप का इस्तेमाल किया और वीडियो कॉल्स पर इंटिमेट बातें करता था।
यह मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले एनआरआई वेंकट कलगा की शिकायत के बाद उजागर हुआ है। पुलिस ने इंदौर और अहमदाबाद से विशाल जेसवानी और उसकी बहन सिमरन जेसवानी को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ ठगी का खुलासा?
वेंकट ने भारत की एक मेट्रोमोनियल साइट पर एक लड़की की प्रोफाइल देखी, जिसमें इंस्टाग्राम मॉडल की फोटोज़ लगी थीं। बातचीत शुरू हुई और फिर व्हाट्सऐप पर चैटिंग व कॉलिंग होने लगी। लड़की ने खुद को बरखा जेसवानी बताया और धीरे-धीरे भावनात्मक रिश्ता बनाकर वेंकट से पैसे मांगने लगी।
ठगों ने कभी बीमारी, कभी अमेरिका आने का बहाना, तो कभी पारिवारिक संकट दिखाकर वेंकट से किश्तों में पैसे मंगवाए। अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच कुल 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 रुपए वेंकट से ऐंठ लिए।
यह भी पढ़ें- इंदौर के BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे की दबंगई: काफिला लेकर माता की टेकरी चढ़े, पुजारी के बेटे को मारा
कैसे किया गया फर्जीवाड़ा?
पूरी ठगी का मास्टरमाइंड विशाल था। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ कॉल्स उसकी बहन सिमरन ने की थीं, लेकिन बाद में वह लड़की की आवाज में खुद कॉल करता था। इसके लिए उसने फीमेल वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल किया।
जब वेंकट को शक हुआ और एक रात वीडियो कॉल के दौरान गलती से आरोपी का कैमरा ऑन हो गया, तो सच सामने आ गया और उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को शिकायत दी।
कैसे बनी थी फर्जी प्रोफाइल?
सिमरन ने 2023 में मेट्रोमोनियल साइट पर इंस्टाग्राम मॉडल की फोटोज़ का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बनाई। प्रोफाइल से शादी की बात शुरू की और धीरे-धीरे कॉल और चैटिंग के जरिए वेंकट को जाल में फंसा लिया।
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
-
पुलिस ने विशाल को अहमदाबाद और सिमरन को इंदौर से गिरफ्तार किया।
-
पूछताछ में सामने आया कि सारा पैसा विशाल के अकाउंट्स में ट्रांसफर हुआ।
-
कोर्ट ने दोनों को 15 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
-
पुलिस अब इस पूरे ठगी नेटवर्क की जांच कर रही है।
ठगी के पैसों से खरीदी कार, चुकाया लोन और शुरू किया व्यापार
ठगे गए पैसों से आरोपियों ने:
-
एक गोल्ड लोन और होम लोन चुकाया।
-
दो लग्ज़री कारें खरीदीं।
-
अहमदाबाद और इंदौर में कपड़े का व्यापार शुरू किया।
-
साथ ही कुछ सोना भी खरीदा, जिसे अब पुलिस जब्त करेगी।
यह भी पढ़ें- MP में फिर लू का कहर, 24 अप्रैल से तपेगा उज्जैन-ग्वालियर संभाग, भोपाल-जबलपुर में भी चलेगी गर्म हवाएं