Chhattisgarh Farmers Schemes: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) शनिवार को नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड (Chhattisgarh State Seed and Agriculture Development Corporation Limited) और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद (Chhattisgarh State Farmers Welfare Council) के नवनियुक्त अध्यक्षों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चंद्रहास चंद्राकर (Chandrahass Chandrakar) और सुरेश कुमार चंद्रवंशी (Suresh Kumar Chandravanshi) को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों अध्यक्ष स्वयं किसान हैं, इसलिए वे किसानों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझकर समाधान देंगे। उन्होंने कहा कि किसान (Farmers) हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और अच्छा बीज ही अच्छी फसल की नींव होता है।
मुख्यमंत्री साय ने किसानों के हित में कीं कई घोषणाएं
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में किसानों के हित में कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर जल्द ही इंटरनेशनल कार्गो (International Cargo) सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे किसानों की फसलें विदेशों तक पहुंच सकेंगी और उन्हें बेहतर दाम मिल सकेंगे। उन्होंने किसानों को मिलेट्स (Millets), मक्का और कम पानी वाली फसलों की खेती को अपनाने का सुझाव दिया।
राज्य में ऑर्गेनिक खेती को दिया जाएगा प्रोत्साहन
साय ने यह भी कहा कि राज्य में ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) को प्रोत्साहन दिया जाएगा और सौर सुजला योजना (Solar Sujala Yojana) को दोबारा शुरू किया जाएगा, जिसके तहत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप दिए जाएंगे। उन्होंने किसानों को खेती के साथ उद्यानिकी (Horticulture), मत्स्य पालन (Fishery) और पशुपालन (Animal Husbandry) अपनाने की सलाह दी, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
आवास प्लस-प्लस योजना की पात्रता बढ़ाई गई
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि आवास प्लस-प्लस योजना (Awas Plus Plus Yojana) का सर्वे राज्यभर में चल रहा है और ग्रामीणों से अपील की कि वे इसमें भाग लें। उन्होंने कहा कि इस योजना की पात्रता बढ़ाई गई है ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) द्वारा शुरू की गई किसान हितैषी योजनाओं को भी याद किया और कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारें मिलकर किसानों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर PDS घोटाला: वाड्रफनगर में जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सीमा जायसवाल समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज, पढ़ें पूरा मामला