WhatsApp Down: देश की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप इस वक्त डाउन है। भारत ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों से यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वे व्हाट्सएप के जरिए न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। व्हाट्सएप मोबाइल ऐप और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है, जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
1000 से अधिक यूजर्स ने की शिकायत
ऑनलाइन सेवाओं की निगरानी करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, भारत में 1000 से अधिक यूजर्स ने व्हाट्सएप से जुड़ी शिकायतें दर्ज की हैं। इनमें से करीब 90% रिपोर्ट्स मैसेज भेजने में अड़चन से संबंधित हैं। फिलहाल व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तकनीकी टीम इस समस्या के समाधान में जुटी है।
यूजर्स सोशल मीडिया पर भी इस डाउनटाइम को लेकर सक्रिय हैं और लगातार अपडेट साझा कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों ने ग्रुप चैट्स में मैसेज डिलीवर न होने की शिकायत की, जबकि कुछ यूजर्स स्टेटस अपलोड भी नहीं कर पा रहे थे।
कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस आउटेज की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी, जहां यूजर्स ने प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शिकायतें पोस्ट कीं और ऐप के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें “Status Upload Pending” और “Message Pending” जैसे संदेश नजर आ रहे थे। फिलहाल WhatsApp या Meta की ओर से इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम- जो मेटा की ही सेवाएं हैं, उनमें भी इसी तरह की दिक्कतें सामने आई हैं। गौरतलब है कि फरवरी में भी WhatsApp यूजर्स को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब हजारों शिकायतें सामने आई थीं। इसी बीच, 12 अप्रैल को भारत में UPI पेमेंट सिस्टम में भी कुछ समय के लिए रुकावट आई थी, जिसे अब लगभग ठीक कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: UPI Down: फिर ठप हुआ यूपीआई सर्विस, हजारों फोनपे और गूगल-पे यूजर परेशान, 20 दिन में तीसरी बार सिस्टम फेल