LIC Unclaimed Money Check: क्या आपको पता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास लाखों ऐसे पॉलिसीधारकों का पैसा जमा है, जिन्होंने अपनी पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद भी उसे क्लेम नहीं किया? यह आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि यह रकम करीब ₹21,000 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। ये वही पैसे हैं जो पॉलिसीधारकों या उनके नॉमिनियों द्वारा किसी कारणवश अब तक क्लेम नहीं किए गए हैं।
जानकारी के अभाव में लोग पूरी नहीं करते जरूरी प्रक्रिया
कई बार परिवार को यह तक नहीं पता होता कि उनके किसी सदस्य की कोई बीमा पॉलिसी थी, या फिर जानकारी के अभाव में लोग जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप खुद भी एक बार जांच लें, कहीं इस बड़ी रकम में आपका या आपके परिवार का भी कोई हिस्सा तो नहीं छुपा है? यह जांच अब ऑनलाइन भी बहुत आसानी से की जा सकती है, जिससे कोई भी व्यक्ति जान सकता है कि LIC के पास उनके नाम से कोई बिना क्लेम की गई राशि तो नहीं है।

कौन लोग क्लेम कर सकते हैं इस रकम पर?
अगर आपकी LIC पॉलिसी मैच्योर हो चुकी है लेकिन आपने क्लेम नहीं किया, या फिर किसी मृत पॉलिसीधारक के नॉमिनी हैं लेकिन क्लेम नहीं किया गया है, तो आप इस रकम के हकदार हो सकते हैं। कुछ मामलों में लैप्स पॉलिसी में भी जमा रकम बची रह जाती है।
कैसे पता करें, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?
LIC ने अपनी वेबसाइट पर “Unclaimed Amount” नाम से एक सेक्शन दिया है, जहां लोग अपनी डिटेल डालकर देख सकते हैं कि उनके नाम पर कोई रकम पेंडिंग है या नहीं।
चेक करने का तरीका (LIC Unclaimed Money Checking Process)
- LIC की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं
- मेनू में “Unclaimed Amounts” या “Claim Your Money” सेक्शन पर क्लिक करें
- अपना नाम, जन्मतिथि या पॉलिसी नंबर डालें
- यदि आपकी जानकारी से मेल खाता कोई रिकॉर्ड मिलेगा, तो वह स्क्रीन पर दिख जाएगा
कैसे करें क्लेम? (How to Claim LIC Money)
अगर आपकी पॉलिसी से जुड़ी कोई रकम पेंडिंग है, तो उसे क्लेम करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।
जरूरी दस्तावेज़: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पॉलिसी दस्तावेज और बैंक पासबुक या कैंसल चेक
प्रक्रिया (LIC Money Claiming Process)
- अपने नजदीकी LIC ब्रांच में जाएं
- निर्धारित फॉर्म भरें और डॉक्युमेंट्स जमा करें
- वेरिफिकेशन के बाद रकम सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
लोगों को क्यों नहीं मिलते ये पैसे?
भारत में कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद परिजनों को यह जानकारी नहीं होती कि उन्होंने कोई LIC पॉलिसी ली थी। इसके अलावा, जानकारी के अभाव, डॉक्युमेंटेशन की कमी और जागरूकता की कमी के कारण भी करोड़ों रुपये क्लेम नहीं किए जाते।
अगर आपके पास या आपके परिवार में किसी के पास LIC की पुरानी पॉलिसी है, तो तुरंत जांच करें। यह जानकारी जितना अधिक लोगों तक पहुंचेगी, उतने ही ज्यादा लोग अपने अधिकार का लाभ उठा पाएंगे।