Kanker Loan Fraud: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़े लोन फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें रायपुर की एक फाइनेंस कंपनी ने 3 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। कांकेर पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हैं। आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों को लोन दिलाने का झांसा देकर 140 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी की।
इन दो कंपनियों ने मिलकर किया फ्रॉड
पुलिस के मुताबिक, रायपुर की स्पश एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड (Spash Advisors Pvt. Ltd.) और अंबिकापुर की RV कंपनी (RV Company) ने मिलकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया। आरोपी सरकारी कर्मचारियों को लोन दिलवाने का झांसा देते थे।

स्कीम के मुताबिक, लोन की पूरी ईएमआई कंपनी चुकाएगी और लोन का 50 प्रतिशत कर्मचारी को मिलेगा, जबकि 50 प्रतिशत कंपनी को देना होगा। शुरुआत में ईएमआई चुकाई गई, जिससे लोगों का भरोसा बना रहा, लेकिन बाद में आरोपी फरार होने लगे।
आरोपियों ने लोन से मिली राशि का इस्तेमाल शेयर मार्केट में किया
एक शिकायत चारामा निवासी पीड़ित ने कांकेर कोतवाली में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने लोन से मिली राशि का इस्तेमाल शेयर मार्केट (Share Market) में किया और फिर रकम डूबा दी। अब जिन सरकारी कर्मचारियों के नाम पर लोन है, वे ईएमआई भरने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।
इस पूरे मामले में कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के हाथों लगे दस्तावेजों और आरोपियों के बयानों से यह बात सामने आई है कि यह ठगी एक संगठित नेटवर्क के तहत की गई।
बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस अब कंपनी के अन्य साझेदारों, बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह की ठगी की जा चुकी हो।
यह भी पढ़ें: CG News: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो पर था इनाम