NSUI Raipur: छात्र राजनीति में संगठनात्मक अनुशासन को लेकर रायपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने बड़ा कदम उठाया है। NSUI जिलाध्यक्ष शांतनु झा ने आज आदेश जारी कर 61 निष्क्रिय और अनुशासनहीन पदाधिकारियों को संगठन से हटा दिया है। इसके साथ ही 16 अन्य पदाधिकारियों को “कारण बताओ नोटिस” (Show Cause Notice) जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: EOW कोर्ट ने कवासी लखमा को 25 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड पर भेजा, 15 जनवरी से जेल में हैं लखमा
इस वजह से लिया गया फैसला
यह फैसला संगठन के 9 अप्रैल को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद लिया गया है। शांतनु झा ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना समय पर दी गई थी, बावजूद इसके कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उसमें शामिल नहीं हुए। इसके अलावा कई लोग लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे। इस लापरवाही और निष्क्रियता को गंभीरता से लेते हुए यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत भावना या राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद संगठन की गरिमा बनाए रखना है। जब तक संगठन में अनुशासन और सक्रिय भागीदारी नहीं होगी, तब तक युवाओं की आवाज़ मजबूत नहीं बन सकती।”
16 पदाधिकारियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा: शांतनु झा

शांतनु झा ने आगे बताया कि जिन 16 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है, उन्हें संगठन की ओर से अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अगर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उनके खिलाफ भी आगे कार्रवाई की जाएगी।
NSUI का यह कदम न केवल संगठन के प्रति जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि निष्क्रियता और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भाजपा के पूर्व पार्षद को 5 साल की सजा: रायपुर कोर्ट ने सुनाया फैसला, RI पर बेसबॉल बैट से किया था हमला