हाइलाइट्स
- दुर्ग की मासूम बच्ची के साथ हुए वीभत्स कांड पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सरकार को घेरा
- CBI जांच की मांग के साथ 18-21 अप्रैल तक निकाली जाएगी न्याय यात्रा 2.0
- 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस
Durg Rape Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई वीभत्स घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची की दर्दनाक हत्या और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई भयावहता ने आम जनता के साथ-साथ विपक्ष को भी आंदोलित कर दिया है।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए “न्याय यात्रा 2.0” (Nyay Yatra 2.0) निकालने का ऐलान किया है।
दुर्ग से रायपुर तक निकाली जाएगी लंबी पदयात्रा
यह 45 किमी लंबी पदयात्रा 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक निकाली जाएगी, जिसका नेतृत्व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (PCC Chief Deepak Baij) करेंगे। 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास (CM House) का घेराव भी किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान CBI जांच की मांग को लेकर दबाव बनाया जाएगा।
कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (Rajiv Bhavan) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक बैज ने कहा कि पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बच्ची के परिवार के लोगों को थाने ले जाकर पीटा और यहां तक कि एक 8 साल की बच्ची को भी नहीं बख्शा गया। बैज ने कहा कि सरकार लोहारीडीह जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है।
दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई घटना, निर्भया कांड से छोटी घटना नहीं। pic.twitter.com/nbCtTjPRhi
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) April 10, 2025
13 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलेगा, जहां उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।
कन्या भोज में जाने के बाद लापता हो गई थी 6 साल की बच्ची
यह घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला इलाके की है, जहां 6 साल की बच्ची कन्या भोज में जाने के बाद लापता हो गई थी। शाम को उसकी लाश खून से सनी एक कार की डिक्की में मिली। शव पर चोटों के गहरे निशान थे और हालत बेहद दर्दनाक थी।
इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने संदेही के घर और कार में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कार मालिक, उसके ड्राइवर और बच्ची के चाचा सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन जांच के बाद बच्ची का चाचा मुख्य आरोपी निकला।
दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला ने SIT गठित की
घटना के बाद दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला (Jitendra Shukla) ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर करेंगी। टीम में कई थाना प्रभारियों को शामिल किया गया है जो सबूत जुटाकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेंगे।
कांग्रेस इस मामले को दुर्ग की निर्भया (Durg Ki Nirbhaya) का नाम दे रही है और पूरे प्रदेश में न्याय के लिए आंदोलन की तैयारी में है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) को भी घटना की रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: सुकमा तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: DFO निलंबित, अब ACB-EOW की टीम खंगाल रही फाइलें, CPI ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध