रिपोर्ट, कृष्णा त्यागी, आगरा
हाइलाइट्स
- मस्जिद के एक कोने में प्लास्टिक बैग में कटा हुआ जानवर का सिर मिला
- CCTV फुटेज से आरोपी नजरुद्दीन (टीला नंदराम मंटोला निवासी) की पहचान हुई
- भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा – “यह दंगा कराने की साजिश थी
Agra Masjid: उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद में एक प्लास्टिक बैग में मृत सुअर का सिर रखे जाने से सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। पुलिस ने मात्र 5 घंटे में आरोपी नजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा ने इसे दंगा भड़काने की साजिश बताया, जबकि मुस्लिम समुदाय ने त्वरित कार्रवाई की मांग की।
सुबह नमाज के दौरान मस्जिद के एक कोने में प्लास्टिक बैग में कटा हुआ जानवर का सिर मिला।मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और पुलिस को बुलाया। मस्जिद को धुलवाया गया, लेकिन दोपहर में जुमा नमाज के बाद फिर हंगामा हुआ। भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
CCTV फुटेज से आरोपी नजरुद्दीन (टीला नंदराम मंटोला निवासी) की पहचान हुई। वह रात 11-12 बजे मुंह पर रुमाल बांधकर मस्जिद में घुसा था। 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। मोबाइल CDR और जांच चल रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।
बीजेपी का आरोप- दंगा भड़काने की साजिश
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा – “यह दंगा कराने की साजिश थी। आरोपी के संपर्कों की जांच होगी। मुस्लिम नेताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी रखी है। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।