CG Patwari Transfer List 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 169 पटवारियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर 9 अप्रैल को जारी आदेश के बाद सभी पटवारियों को तत्काल रिलीव कर दिया गया और 11 अप्रैल तक नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मालूम हो कि लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनाती वाले पटवारियों (CG Patwari Transfer List 2025) को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित किया गया है। कुछ पटवारियों के खिलाफ शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। इस फेरबदल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और कार्यप्रणाली में सुधार लाना है।
किस अनुभाग में कितने पटवारी ट्रांसफर हुए?
रायगढ़ अनुभाग: 70 पटवारी
खरसिया: 24 पटवारी
लैलूंगा: 25 पटवारी
धरमजयगढ़: 14 पटवारी
घरघोड़ा: 36 पटवारी
ये खबर भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने टीम मेंबर के साथ बनाई रील, हो गई वायरल
पटवारियों का बदला हल्का नंबर
सभी स्थानांतरित पटवारियों (CG Patwari Transfer List 2025) का तहसील और हल्का नंबर बदल जाएगा। इन सभी को ट्रांसफर के बाद रिलीव कर दिया गया है। इसी के साथ ही दूसरे स्थान जिस जगह पर ट्रांसफर किया गया है, वहां 11 अप्रैल तक पहुंचने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी के साथ सभी को अनिवार्य रूप से नए कार्यस्थल पर आज पहुंचना अनिवार्य किया गया है। वहीं लगभग सभी पटवारियों ने नए कार्यस्थल पर आमद भी दे दी है।
ये खबर भी पढ़ें: महिलाओं को रोजगार: रायपुर की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाएंगी नारी शक्ति, स्व सहायता समूहों को दी जिम्मेदारी