केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर वजन को लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया की चुटकी ली… उन्होंने उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से सांसद अनिल फिरोजिया को वजन वाला चैलेंज याद दिलाया… गडकरी ने कहा कि मैंने अनिल फिरोजिया से कहा था कि जितना वजन घटाओगे, उतने हजार करोड़ रुपए शहर के विकास कार्यों के लिए दूंगा… अब वजन फिर से बढ़ रहा है तो सड़कें वापस लेनी पड़ेंगी… वहीं सांसद फिरोजिया ने कहा कि किन्हीं कारणों से उनका वजन बढ़ा है… लेकिन वो दो महीने के अंदर अपना वजन फिर घटाएंगे…