रायपुर: आज सीएम साय कई विभागों की लेंगे बैठक सुबह 10:15 बजे खनिज संसाधन विभाग की होगी बैठक वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की होगी बैठक पर्यटन विभाग की भी बैठक लेंगे सीएम साय इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में CG की ऊंची उड़ान CG के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन आज सीएम साय करेंगे प्लांट का भूमिपूजन नवा रायपुर सेक्टर 5 में होगा कार्यक्रम करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा प्लांट प्लांट में गैलियम नाइट्रेट सेमीकंडक्टर चिप का होगा उत्पादन 6G-7G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उपयोगी होगी चिप झरिया अल्काइन वाटर बाटलिंग प्लांट का भी करेंगे शुभारंभ सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा की भी होगी शुरूआत स्व-सहायता समूह के जरिए संचालित होगी ई-ऑटो सर्विस